सृजित एवं कार्यरत बल

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शेखपुरा, पटना-800014

संस्थान के उद्देश्यों को पूरा करने हेतु संकाय सदस्यों एवं अन्य कर्मियों के पद सृजित किये गये है। जो इस प्रकार है।

क्रम सं0 पदनाम स्वीकृत पद
1 निदेशक 1
2 प्राध्यापक/सह प्राध्यापक (कम्युनिटि मेडिसीन) 1
3 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक (शिशु रोग) 1
4 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक (आरगेनाइजेशन विहेवियर) 1
5 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक (कम्युनिकेशन) 1
6 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक (डेमोग्राफी एवं इभेलुयेशन) 1
7 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक(स्त्री रोग) 1
8 प्राध्यापक /सह प्राध्यापक (सामान्य प्रबंधन) 1
9 सहायक प्राध्यापक(कम्युनिटि मेडिसीन) 1
10 सहायक प्राध्यापक (शिशु रोग) 1
11 सहायक प्राध्यापक (स्त्री रोग) 1
12 सहायक प्राध्यापक(आरगेनाइजेशन विहेवियर) 1
13 सहायक प्राध्यापक (कम्युनिकेशन) 1
14 सहायक प्राध्यापक (डेमोग्राफी एवं इभेलुयेशन) 1
15 सहायक प्राध्यापक (सामान्य प्रबंधन) 1
16 सहायक प्राध्यापक (नर्सिंग) 1
17 उप निदेशक (प्रशासन- प्रशिक्षण) 1
18 कंमप्यूटर प्रोगामर 1
19 सहायक संपादक 1
20 वरीय लिपिक 1
21 पुस्तकालयाध्यक्ष 1
22 लेखापाल 1
23 स्टोर कीपर 1
24 हाउसकीपर 1
25 चालक 2
26 आदेशपाल/वाचमैन/तकनिशियन 8

अतिथि संकाय सदस्य

1 पटना चिकित्सक महाविद्यालय, पटना
2 नालंदा चिकित्सक महाविद्यालय, पटना
3 इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना
4 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, पटना
5 राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस , पटना
6 राज्य स्वास्थ्य समिति
7 चन्द्रगुप्त इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट पटना
8 ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इकनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज, पटना
9 सेवा निर्वित संकाय सदस्य

संस्थान के अंर्तगत विभिन्न परियोजनाएं
(क) एन0आर0एच0एम0/आर0सी0एच0 भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे एन.आर.एच.एम.-आर.सी.एच. परियोजना का नोडल शीर्षस्थ प्रशिक्षण तकनीकि संस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली द्वारा संपोषितआर0सी0एच0सर्पोट युनिट, संस्थान में कार्यरत है। यहा दोपरामर्शी तथा एक तकनीकि सहायक कार्यरत है जो परियोजना कार्य के साथ संस्थान के प्रशिक्षण कार्यों में अपना योगदान देते है।

संस्थान परिसर में अवस्थित अन्य कार्यालय
(क) बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति : संस्थान के भवनों में अन्य कार्यालय भी संचालितहोतेहै। इसके लिए प्रशासी निकाय से सहमति प्राप्त है। बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति का कार्यालय संस्थान के प्रशासनिक भवन में है जहाॅ से इनका कार्य संचालन होता है।
(ख) बिहार राज्य स्वास्थ्य शिक्षा ब्यूरो : स्वास्थ्य विभाग का यह कार्यालय संस्थान के प्रशासनिक भवन के उपरीमंजिल पर कार्यरत है। इस कार्यालय के कर्मी अपने कार्य के अलावे संस्थान के गैर प्रशिक्षण कार्यों में अपना सहयोग देते है।
(ग) नामांकन पर्वेक्षण समिति , शेखपुरा पटना :

Elderly & Palliative Care 5 Days Traning Training of Trainers (TOT)

Gestational Diabeteas Mallitus ( GDM IIIrd Batch-25)