संस्थान की स्थापना

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान स्वास्थ्य विभाग, बिहार सरकार का एक शीर्षस्थ तकनीकी संस्थान है। इसकी स्थापना राज्य सरकार के मंत्रिपरिषद की दिनांक 14.07.1994 की बैठक मे मद सं0 18 द्वारा की गई। दिनांक 14.07.1999 को इसे स्वायत्तस्वषासी सोसाईटी के रुप में निबंधित किया गया।

इसे राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान, नई दिल्ली के सहयोगी प्रशिक्षण संस्थान के रुप में मान्यता प्राप्त है। यह संस्थान पटना जिले के मुख्य बेलीरोड के शेखपुरा मोड़ से लगभग 1.5 कि0 मी0 उत्तर है। इसके उत्तर में राज्य स्वास्थ्य समिति, पटना का कार्यालय दक्षिण में आई जी0 आई0 एम0 एस0 धर्मशालापूरब में सरकारी आवास तथा पश्चिम में इंदिरा गाॅधी आर्युविज्ञान संस्थान का मैदान है। यह परिसर प्रशासनिक भवन(प्रशिक्षण स्थलसहित), छात्रावास एवं आवासीय भवनों के अलावेहरे भरे पेड़ों से आच्छाादित है।

जारी...

From Director's Desk


I am happy to inform you that I have joined SIHFW as the Director. I welcome you to The State Institute of Health and Family Welfare (SIHFW), an autonomous organization and apex technical institute under the Ministry of Health and Family Welfare (MOHFW), Government of Bihar.

Dr. Poonam Raman

International Day Of Yoga (21st June 2025)

Elderly & Palliative Care 5 Days Traning Training of Trainers (TOT)

Gestational Diabeteas Mallitus ( GDM IIIrd Batch-25)