आधारभूत संरचना

राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण शेखपुरा, पटना-800014

संस्थान के भवनों की संरचना निम्न प्रकार से है।

प्रशासनिक भवन: इसमें निदेशक तथा संकाय सदस्यों के कार्यालय है। इसके अलावे

  • 133 सीटों की क्षमता वाले आधुनिक संमिनार हाॅल है।
  • 5 एयर कंडीशन 25 से 50 सीटों की क्षमता वाले लेक्चर थियेटर हाॅल है।
  • एक एम.सी.एच ट्रेनिंग लैब है।
  • एक कंम्प्यूटर कक्ष है।
  • मैनेजमेंट, स्वास्थ्य विज्ञान, कंमप्यूटर विज्ञान संबधित पुस्तक, प्रशिक्षण माॅड्यूल आदि से सुज्जित 30 व्यक्तियों की क्षमता वाले पुस्तकालय का रीडींग रुम है।

छात्रावास:

  • यहा आवासीय प्रशिक्षण हेतु छात्रावास की व्यवस्था है।
  • छात्रावास में 80 प्रशिक्षुओं(22 पुरुष तथा 18 महिला डबल बेड कमरे)के ठहरने की उत्तम व्यवस्था है।
  • संस्थान के बी ब्लाॅक में विस्तारित छात्रावास सं0-2 है, जिसमें 40 प्रशिक्षुओं के ठहरने की व्यवस्था है।
  • 4. वी.आई.पी. एयर कंडीशन कमरे(डवल वेड) है।
  • खाने पीने हेतु किचेन एवं मेस रुम की सुविधा उपलब्ध है।

आवास:

  • यहा निदेशक, उप निदेशक, संकाय सदस्यों तथा अन्य कर्मियों के लिए आवास की सुविधा है।
  • ब्लाॅक ए एवं बी में संकाय सदस्यों के लिए आवास की व्यवस्था है।
  • ब्लाॅक सी एवं डी में अन्य कर्मियों के लिए आवास की व्यवस्था है।
  • इसके अलावे संस्थान परिसर में एक लाॅन तथा बगीचा है।

अन्य संसाधन:

  • प्रशिक्षण के दौरान निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए 15केवी का एक साइलेंट जेनरेटर एवं 75 के0 वी का अन्य जेनेरेटर की सुविधा है। छात्रावास हेतु 5 के0 वी0 का अन्य जेनेरेटर है।
  • आवासीय प्रशिक्षण हेतु समुचित पानी की व्यवस्था हेतु संस्थान का अपना 400 फीट गहरा बोंरिंग है।
  • 8.सीटों की क्षमता वाले एक मारुति ईको वैन है।
  • प्रशिक्षण संचालन हेतु अन्य प्रशिक्षण सामग्री(माईक, स्क्रीन, एल0सी0डी0.... आदि) की व्यवस्था है।
  • संस्थान के उत्क्रमण का कार्य प्रगति पर है। पथ निर्माण किया जा चुका है एवं बागान विकास की प्रकिया जारी है। प्रशासनिक भवन, छात्रावास, एवं आवासीय भवनों की मरम्मति एवं रंगाई, पुताई का कार्य चल रहा है। यह कार्य बिहार सरकार के पी0 डब्ल्यु0 डी0(भवन निर्माण विभाग)के द्वारा किया जा रहा है।

Elderly & Palliative Care 5 Days Traning Training of Trainers (TOT)

Gestational Diabeteas Mallitus ( GDM IIIrd Batch-25)